जम्मू-कश्मीर में लिथियम का भंडार पाया गया है। यह पहली बार है जब देश में लिथियम का भंडार मिला है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने इसकी पुष्टि की है। जीएसआई के मुताबिक रियासी जिले के सलाल-है माना इलाके में करीब 59 लाख टन की लिथियम का भंडार मौजूद है।
जीएसआई की रिपोर्ट में 51 खनिज ब्लॉक की जानकारी दी गई है। और बताया गया है कि, जम्मू-कश्मीर में लिथियम के अलावा मैग्नेसाइट, सैफायर, चूना पत्थर, जिप्सम, मार्बल, ग्रेनाइट, बॉक्साइट, कोयला, लिग्नाइट, सलेट, कार्टजाइट, बोरैक्स, डोलोमाइट, चाइना क्ले और ग्रेफाइट भी मौजूद है।
लिथियम का उपयोग मोबाइल और लैपटॉप समेत इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है। भारत में अभी तक लिथियम मौजूद नहीं था। और इसे विदेश से आयात किया जाता था।
आपको बता दें, भारत में बैटरी बनाने के लिए लिथियम को ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना से आयात किया जाता है। देश में लिथियम की रियासी में पहली साइट होगी। माइंस सेक्रेटरी विवेक भारद्वाज के अनुसार देश में पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी में लिथियम के भंडार की खोज की गयी है।