कर्नाटक में चामराजनगर जिले के सुलवादी गांव में शुक्रवार को मरम्मा मंदिर में दूषित प्रसाद (भोजन) खाने से १० लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं हैं। प्रसाद खाने से ८२ अन्य लोग बीमार हैं जिनमें से १२ की हालत गंभीर बताई गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की की जा रही है। गंभीर लोग ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। अस्पताल में उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। पुलिस ने इस मामले में दूषित भोजन जब्त कर लिया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।
श्रद्धालुओं ने मंदिर के गोपुरम आधारशिला समारोह में भोजन करने के बाद उल्टी और बेचैनी की शिकायत की। उन्हें कोल्लेगल के निकट और मैसुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां १० लोगों की मौत हो गई। गंभीर लोगों को मैसुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंदिर प्रशासन ने कौवों को भी भोजन दिया था जिसे खाकर कुछ कौवों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर दु:ख जताया है और संबंधित अधिकारियों को बीमारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।