दिल्ली प्रदूषण: स्वास्थ्य विभाग ने दिवाली से पहले जारी की एडवाइजरी, बाहर न निकलने की दी सलाह

दिवाली के मौके पर राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने पटाखे न जलाने और कई उपायों की सलाह दिल्ली वालों को दी है।

जबकि गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में हुई बारिश से दिल्ली में दो सप्ताह से जारी खतरनाक हवा से दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिली है।

दिल्ली में शनिवार सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 219 था। लेकिन दिल्ली का एक्यूआई आमतौर पर दिवाली के आसपास और अत्यधिक बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह में लोगों से पटाखे न जलाने को कहा गया है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, “उच्च वायु प्रदूषण वाले स्थानों जैसे धीमी और भारी यातायात वाली सड़कों, प्रदूषणकारी उद्योगों के पास क्षेत्रों, निर्माण स्थलों इत्यादि से बचें। सुबह और देर शाम की सैर, दौड़, शारीरिक व्यायाम से बचें।”