दंतेवाड़ा नक्सली हमले में २ जवान, ३ नागरिकों की मौत

चुनावी सूबे छत्तीसगढ़ में गुरूवार को नक्सलियों के आईईडी हमले में दो जवानों और तीन नागरिकों की मौत हो गयी है। नक्सलियों से दंतेवाड़ा इलाके के बचेली में एक मिनी बस को इस हमले का शिकार बनाया। इस इलाके में १२ नवम्बर को वोट पड़ने वाले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बचेली में एक निजी बस को आईईडी ब्लास्ट करके उड़ा दिया। इस मिनी बस में  सीआईएसफ के जवान सवार थे। पता चला है कि इन जवानों की दंतेवाड़ा में चुनाव ड्यूटी लगी थी और यह लोग वहीं जाने से पहले आकाश नगर में रुके थे। जब वे सब्ज़ी लेने बाज़ार जा रहे थे तो उनकी बस को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया।

चुनाव की घोषणा के बाद ही छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में काफी तेजी आई है और गुरूवार का यह हमला सबसे बड़े हमलों में एक माना जा रहा है। इस हमले में घायल जवानों को अस्पाताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है हालांकि उनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जब नक्सलियों ने इस बस पर आईईडी हमला किया इसमें सीआईएसफ के जवान सवार थे। घटना की पुष्टि एंटी नक्सल आॅपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने की है।