ट्विटर इंक के बयान के बाद अधिग्रहण को लेकर अटकलें

ट्विटर इंक के एक ब्यान ने इसके अधिग्रहण को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया है। इसके बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्‍क के ट्विटर के अधिग्रहण का मामला अस्पष्ट हो गया है।

अटकलों को ट्विटर इंक के शुक्रवार को ब्यान जारी करने कहा कि एलन मस्‍क के सोशल मीडिया फर्म के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के लिए प्रतीक्षा अवधि एचएसआर एक्‍ट के तहत ख़त्म हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने कहा कि ‘डील पूरा होना अब विशिष्‍ट शर्तों के तहत होगा जिसमें टि्वटर के शेयर डोल्‍डर्स और नियामक की उचित अनुमति शामिल है।’

याद रहे एलन मस्‍क ने हाल में एक ट्वीट में कहा था कि ‘ट्विटर इंक के लिए उनकी 44 अरब डॉलर की डील अस्थाई रूप से रोक दी गई है।’ इस ट्वीट में मस्‍क ने स्‍पैम और फेक अकाउंट का जिक्र किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में शेयर डोल्‍डर्स ने मस्क पर ट्विटर के शेयर की कीमतों को प्रभावित करने का आरोप लगाया था और धमकी दी थी कि वे इसके खिलाफ अदालत की शरण में भी जा सकते हैं।