जेद्दा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने गोलीबारी में 2 लोगों की मौत

एक बड़ी घटना में गुरुवार को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने गोलीबारी की घटना हुई है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जिनमें  हमलावर भी शामिल है।  

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने गोलीबारी की घटना को लेकर मक्का पुलिस ने कहा कि घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच शुरू कर दी गई है। हमलावर की पहचान होने की पुष्टि भी अभी तक नहीं की गई है।

इस घटना दूतावास की इमारत पर हमला करने वाला हमलावर भी गोलीबारी में मारा गया है  जबकि सुरक्षाकर्मियों में से एक की भी मौत हो गई। घटना के बाद दूतावासों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि हमला बुधवार शाम पौने सात बजे हुआ। कार में सवार एक शख्स जेद्दा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की इमारत के पास आकर रुका। इस शख्स के हाथ में बन्दूक थी। कार से बाहर निकलते ही इस शख्‍स ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिससे सुरक्षाकर्मियों को संभलने का ज्‍यादा अवसर नहीं मिला।