जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े १२ मलेशियाई

एयरपोर्ट की फ़र्ज़ी सील पाए जाने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने जांच के दौरान मलेशिया से आए एक दर्जन युवकों को पकड़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके पासपोर्ट पर अमृतसर और दिल्ली एयरपोर्ट की फर्जी सील पाई गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस ने इन १२ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार रात को इमीग्रेशन की जांच के दौरान कुछ युवकों के पासपोर्ट पर अमृतसर और दिल्ली एयरपोर्ट की फर्जी सील को देखकर इमीग्रेशन के अधिकारियों को शक हुआ। शक के आधार पर इन १२ युवकों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एयरपोर्ट अधिकारियों ने अमृतसर और दिल्ली एयरपोर्ट से फर्जी सील के बारे में पूरी जानकारी ली। ये युवक रात १० बजे एयर एशिया की फ्लाइट संख्या डी७-१८४ से मलेशिया से जयपुर पहुंचे थे।
बाद में एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन १२ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों से पूछताछ जारी है।