चंंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद यूपी पुलिस ने चार संदिग्ध को लिया हिरासत में

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर बुधवार को हुए जानलेवा हमले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। और जिस गाड़ी से हमलावर आए थे उस गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस हमले को लेकर भीम आर्मी ने एक ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “देवबंद में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। ये बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करते हैं।“

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर कहा कि, “जिस राज्य में जन प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं, वहां आम जनता का क्या होगा।“

बता दें, चंद्रशेखर के मुताबिक हमलावरों की गाड़ी सहारनपुर की तरफ मुड़ गई थी। लेकिन उनके कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की शक्ल देख ली थी। पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है कि क्यों भीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला हुआ।