गहरी धुंध का ट्रेन और हवाई सेवाओं पर असर, दिल्ली में स्कूल 15 तक बंद रहेंगे

कड़ाके की ठंड से जहाँ लोग घरों में दुबके हुए हैं, वहीं घनी धुंध के कारण राजधानी दिल्ली में सरकार ने प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। उधर कई ट्रेन निर्धारित समय से डेरी से चल रही हैं और हवाई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।

उत्तर भारत के कई हिस्सों में घनी धुंध के चलते दिल्ली की ओर आने वाली 30 ट्रेनें  पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं। राजधानी में सर्दी के चलते दिल्ली सरकार की प्राइवेट स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

उधर रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस,मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।

देरी से चलनी वाले ट्रेन में उधर प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सुल्तानपुर-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली – हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, डॉ अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, फिरोजपुर-छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

इस बीच कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दफ्तर जाने वाले लोग पूरा इंतजाम करके ही घर से बाहर निकल रहे हैं। दिल्ली में तापमान में काफी गिरावट आई है। गहरी धुंध से हवाई उड़ानें भी काफी प्रभावित हुई है। दिल्ली में धुंध के कारण आज दृश्यता बहुत कम थी।