कोरोना के चलते करतारपुर साहिब यात्रा निलंबित

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियातन पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब के लिए पंजीकरण और यात्रा पर १६ मार्च से अगले निर्देश तक अस्थायी रोक लगा दी है। गृह मंत्रालय ने इससे जुड़े आदेश जारी किये हैं।

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक १६ मार्च से यात्रा और पंजीकरण निलंबित रहेंगे। यह आदेश तब तक जारी रहेंगे जब तक अगला कोइ आदेश नहीं जारी किया जाता है। करतारपुर साहिब, पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम दिन यहाँ बिताए थे।

करतारपुर कॉरिडोर पिछले साल नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। यह भारतीय सीमा को गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर से जोड़ता है। सिख तीर्थयात्रियों को बिना वीसा तीर्थयात्रा कर उसी दिन लौटने की अनुमति है।