दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के बीच तकरार जारी है पहले अध्यादेश और अब केजरीवाल के सरकारी बंगले पर कराए गए पूर्ण निर्माण व सजावट में वित्तीय अनियमत्ताओ की जांच कराने के लिए सिफारिश की हैं।
एलजी की सिफारिश पर मंगलवार को केंद्र ने सीएजी को जांच करने को कहा है। सीएजी केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन पर खर्च हुए करोड़ो के रेनोवेशन पर सीएजी ऑडिट कराएगी।
बता दें, केंद्र सरकार ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना की 24 मई 2023 की सिफारिश पर इसकी जांच कराने को कहा है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग को भी नोटिस भेजा गया था। और आवास के अंदर के डिजाइन में बदलाव और रकम में भारी गड़बड़ी है। साथ ही पीडब्ल्यूडी ने पुराने आवास को बिना किसी सर्वे रिपोर्ट को ढहा दिया था और वह पर एक नया आवास बना दिया गया। इस सबको लेकर उप राज्यपाल ने 24 मई को ग्रह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया था। और अब सीएजी इसकी जांच करने जा रही है।