प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर 2023 की शाम करीब साढ़े चार बजे राजधानी दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 2022 एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स के साथ मुलाकात करेंगे।
पीआईबी सूचना कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, “यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा 2022 एशियाई खेलों में एथलीट्स की उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देने और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित करने का प्रयास है।”
इस कार्यक्रम में एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के एथलीट, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों समेत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे।
आपको बता दें, झांगझू एशियाई खेल भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है। भारत ने इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने इसे कुल 107 मेडल (28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज) जीते है।