एशियन गेम्स 2023:  शूटिंग और निशानेबाजी में भारत ने जीता गोल्ड, रोशिबिना देवी ने जीता सिल्वर

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक कुल 24 मेडल हासिल किए है। झांगझू एशियाई खेल के पांचवें दिन भी मुकाबला जारी हैं। भारत ने एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता है।

महिला वुशू 60 किग्रा में भारत की रोशिबिना देवी ने रजत पदक जीता है। लेकिन फाइनल में चीन की वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

निशानेबाजी में पुरूषों की 10 मीटर पिस्टल टीम सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने स्वर्ण पदक जीता है।

बैडमिंटन में महिला टीम इवेंट में भारत ने मंगोलिया के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की है। वहीं पांचवें दिन की शुरुआत गोल्फ से शुरू हुई। इसके अलावा हृदय छेदा और अनुश अग्रवाल घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज- इंटरमीडिएट अनुशासन फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। साथ ही आज पुरुष हॉकी और फुटबॉल टीमें भी मेडल की दौड़ में जीतने की कोशिश करेंगी।