एल्विश यादव की रेव पार्टी और सांपों का जहर मामले में आधी रात पुलिस के सामने हुई पेशी, पूछे गए कई अहम सवाल

यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव ने नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी आयोजित कराने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों में मंगलवार देर रात सेक्टर-20 थाने में पूछताछ की है। ये पूछताछ करीब तीन घंटे चली और इसमें करीब 50 सवाल पूछे गए।

बता दें, पूछताछ अभी बाकी है पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पांचों आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस ने न्यायालय में अर्जी भी लगाई थी। जिसमें सुनवाई पूरी हो गई है और सहमति मिलते ही एल्विश और अन्य पांच आरोपियों को आमने-सामने बैठाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने एल्विश से रेव पार्टी, जहर की सप्लाई और राहुल से संबंधों पर ज्यादा सवाल पूछे। एल्विश नोएडा पुलिस के हर सवाल पर जवाब देने में हिचक रहा था। एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। आज शाम को पूछताछ दोबारा हो सकती है।

आपको बता दें, एल्विश यादव मामले में जेल भेजे गए आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर मंगलवार को सूरजपुर के फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत बुधवार को रिमांड को लेकर अपना फैसला सुनाएगी।