एलईटी आतंकी महमूद को वैश्विक प्रतिबंध सूची में डालने पर चीन ने अटकाया रोड़ा

भारत और अमेरिका के साझे रूप से एक एलईटी आतंकी पर प्रतिबंध के प्रस्ताव में चीन ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में रोड़ा अटका दिया है। पिछले चार महीने में यह चौथी बार है जब चीन ने ऐसा किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने दिसंबर 2016 में एलईटी के जिस आतंकी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था, उसी को लेकर यह प्रस्ताव लाया गया था।

हालांकि, चीन ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी महमूद को वैश्विक आतंकवादी की सूची में डालने के भारत-अमेरिका के साझे प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया।

याद रहे चीन ने किसी आतंकवादी को प्रतिबंधित सूची में डालने के प्रयास को पिछले चार महीने में चौथी बार बाधित किया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बाधित किया।