एमपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को 100 साल के लिए सत्ता से दूर करना जरूरी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से विनती की है कि कांग्रेस को कम से कम 100 साल के लिए सत्ता से वंचित करें जनता।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस देश की प्रगति को रिवर्स गियर में ले जाएगी। आपका एक वोट बीजेपी को मध्य प्रदेश में सरकार बनने, दिल्ली में मोदी को मजबूत करने और राज्य में कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने में मदद करेगा।”

कांग्रेस पर हिंदू विरोधी का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण रोकने के लिए भगवान राम को काल्पनिक बताया था। हमने कांग्रेस के समय से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटा दिया है।”

राशन योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “उनकी सरकार ने मुफ्त राशन योजना को अगले पांच साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया है। हमारी सरकार ने देश में गरीब लोगों को चार करोड़ पक्के मकान मुहैया कराई है।”