एनआईए ने टेरर नेटवर्क को लेकर पांच राज्यों के 50 ठिकानों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क को खत्म करने के लिए पांच राज्यों के 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। इन पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर शामिल हैं।

काफी समय से एनआईए उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो कि आतंकवादियों और अलगाववादियों को किसी न किसी माध्यम से समर्थन करते हैं।

कुछ समय पहले ही खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एनआईए ने सख्त कदम उठाया था। साथ ही उसकी चंडीगढ़ और अमृतसर स्थित चल-अचल संपत्तियों को शनिवार को कुर्क किया था।

एनआईए ने कुछ महीने पहले ही कनाडा में रह रहे आतंकवादी अर्शदीप डाला के सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी और पंजाब व हरियाणा में उनके 10 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।