राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकी साजिश मामले में जांच कर रही है और इसी को लेकर शनिवार की सुबह कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर छापेमारी की है।
इन स्थानों में कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान पर तलाशी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए के सूत्रों के अनुसार इस जांच में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन वाली एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है जिसमें विदेशी स्थित आईएसआईएस हैंडलर भी शामिल हैं। जांच से ऐसे नेटवर्क का पता लगा है जो भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा को फैलाने के लिए समर्पित हैं।
आपको बता दें, रिपोर्ट के अनुसार ऐसी जानकारी है कि भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की गतिविधियां हो रही थी।