एक पैकेट दूध में बाल्टी पानी डाल ८५ बच्चों को पिला दिया, सीएम योगी ने माँगी रिपोर्ट  

उत्तर प्रदेश में मिड-डे मील में दिए जाने वाले दूध की शर्मनाक घटना सामने आने और देश भर में हंगामा मच जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर पूरी रिपोर्ट माँगी है साथ ही संबंधित मंत्री को अपने यहां तलब किया है। घटना के मुताबिक यूपी के एक स्कूल में महज एक लीटर दूध में बाल्टी भर पानी मिलाकर उसे ८५ बच्चों को पिलाया गया।

घटना सामने आने के बाद अभी तक कार्रवाई करते हुए दो शिक्षामित्र बर्खास्त किये गए हैं। इससे पहले यूपी के ही मिर्जापुर में मिड डे मील में बच्चों को नमक के साथ रोटी खिलाने की रिपोर्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब सोनभद्र के सलाइबनवा स्कूल में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर ८५ बच्चों को पिला दिया गया।

यह मम तब सामने आया जब रसोइये के दूध में पानी मिलाने का वीडियो स्कूल के ही किसी कर्मचारी ने शूट कर वायरल कर दिया। इसके बाद स्कूल की रसोइया ने कहा कि उसने ऐसा शिक्षा मित्र के कहने पर किया। सोनभद्र सलाइबनवा प्राइमरी स्कूल की रसोइया फूलवंती ने मीडिया को बताया कि मात्र एक पैकेट दूध में बाल्टी भरकर पानी डाला गया और ८५ बच्चों को पिलाया गया।

अब मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट माँगी है। साथ की इस महकमे के मंत्री को भी तलब किया है।