ईडी ने तीन बैंकों समेत Xiaomi को 5551 करोड़ के फेमा उल्लंघन मामले में भेजा नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने Xiaomi टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अधिकारियों और तीन बैंकों को भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के कथित उल्लंघन पर एक कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

नोटिस में 5551.27 करोड़ के लेनदेन शामिल है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत न्यायिक प्राधिकरण ने Xiaomi टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिटी बैंक, एचएसबीसी बैंक, और Deutsche बैंक एजी के दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

जांच एजेंसी के मुताबिक 5551.27 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा Xiaomi India द्वारा अनधिकृत तरीके से भारत से बाहर स्थानांतरित की गयी है साथ ही कानून का उल्लंघन किया गया है। फेमा की धारा 37ए के प्रावधानों के तहत इसे जब्त किया जा सकता है।