इंडोनेशिया विमान हादसे की तलाश में मिले और मानव अवशेष

इंडोनेशियाई खोज दल ने समुद्र में उस स्थान से मंगलवार को और मानव अवशेष बरामद किए जहां लायन एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (एनटीएससी) के मुताबिक़ विमान में 189 लोग सवार थे जिनमें 178 वयस्क यात्री, एक बच्चा, दो शिशु, दो पायलट और छह चालक दल के सदस्य शामिल थे ।
कुछ महीने पहले ही संचालन में आया बोइंग-737 एमएएक्स सोमवार को उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विमान जेटी 610 में एक दिन पहले तकनीकी गड़बड़ी आई थी।
भाषा की एक खबर एक अनुसार कई गोताखोर बचाव अभियान में लगे हैं। खोज दलों ने अंगों और अन्य मानव अवशेष के दस बैग भरे हैं। अवशेषों को डीएनए जांच के लिए जकार्ता ले जाया जाएगा।
लायन एयर के विमान पहले भी दुर्घटनाग्रस्त होते रहे हैं जिनमें 2004 की जानलेवा दुर्घटना शामिल है।