इंडोनेशिया के बाली में 7.0 रिक्टर स्केल पर आया भूकंप

इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार की सुबह 7.0 तीव्रता रिक्टर पैमाने के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से 201 किलोमीटर उत्तर में धरती की सतह से 518 किलोमीटर नीचे का था और बाली व लोम्बोक के तटीय इलाकों में यह महसूस किया गया।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बतायी हैं। भूकंप की शुरुआत में दो झटके महसूस किए गए वहीं इनकी तीव्रता 6.1 और 6.5 आंकी गर्इ।

एक स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र पश्चिम नुसा तेंगारा, बंगसल के पास 525 किमी की गहराई रहा। भूकंप काफी संवेदनशील माना जा रहा है।

आपको बता दें, इससे पहले 2005 में 28 मार्च को इंडोनेशिया में 8.6 तीव्रता का भूकंप आया था। और इसमें 1300 से अधिक लोगों की जान चली गर्इ थी।