आखिरी गेंद में मैच और सीरीज जीती

वेस्टइंडीज को तीसरे टी-२० में हरा भारत का क्लीन स्वीप

मेहमान वेस्ट इंडीज को लगातार तीसरे मैच में हराकर भारत ने तीन मैचों की टी-२० सीरीज में ”क्लीन स्वीप” कर लिया। चेन्नई में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को ६ विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने निर्धारित २० ओवर में ३ विकेट गंवाकर १८१ रन का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया। हालांकि फ़ार्म में लौटे शिखर धवन ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए शानदार ९२ रन बनाये। यह रन बनाने के लिए धवन ने महज ६२ गेंदें खेलीं। उनके अलावा युवा ऋषभ पंत ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की।  पंत ने ३८ गेंदों में शानदार ५८ रन बनाये।
भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और यह रन बनाने के लिए भारत को आखिरी गेंद तक खेलना पड़ा। इस ओवर में भारत ने विकेट भी गंवाया। आखिरी ओवर में वेस्ट इंडीज के पास भारत को हारने का मौका भी आया लेकिन उसके फील्डर राण आउट के दो मौके चूक गए।
इस तरह भारत ने यह मैच ६ विकेट से जीत लिया। कप्तान रोहित और कील राहुल इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए। यह मैच जीतकर भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया और भारत की यह लगातार ७वीं सीरीज की जीत थी।