आईएमडी ने दिल्ली में जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी जारी किया है और कहा कि बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आने और प्रमुख सड़कों पर यातायात की आवाजाही बाधित होने की चेतावनी दी हैं।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश दर्ज की गर्इ। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले छह से सात दिन बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुर्इ हैं।

आईएमडी ने जुलाई में देश में सामान्य बारिश 94 से 106 प्रतिशत का अनुमान जताया है। साथ ही उत्तर पश्चिमी, पूर्वोत्तर और दक्षिण पूर्वी भारत के कर्इ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान भी जताया है।

आपको बता दें, आईएमडी मौसम की चेतावनी देने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। इसमें हरा- कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं, पीला- नजर रखें और तत्पर रहें, नारंगी- तैयार रहें और लाल- कार्रवाई करें। इन रंगों का इस्तेमाल आईएमडी अलर्ट जारी करने के लिए करता है।