पंजाब में विवादों में आये ‘वारिस पंजाब दे’ के उपदेशक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर, जो ब्रिटेन की नागरिक हैं, को पंजाब पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर लंदन जाने से रोक लिया। खालिस्तान समर्थक माने जाने वाले अमृतपाल सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किरणदीप कौर लंदन जाने वाली थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। अभी यह साफ़ नहीं है कि क्या उन्हें हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि आव्रजन अधिकारियों ने किरणदीप के पति की पृष्ठभूमि को देखते हुए उन्हें पूछताछ के लिए रोका है।
याद रहे पुलिस की पूछताछ के दौरान किरणदीप कौर ने बताया था कि अमृतपाल से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ है। किरणदीप कौर यूके की नागरिक हैं। वह लंदन जाने वाली थीं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट कौन आया था, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
अमृतपाल सिंह और किरणदीप कौर की इसी साल 10 फरवरी को शादी हुई थी। यह विवाह अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में हुआ था। अमृतपाल ने शादी के बाद कहा था कि उसकी पत्नी उसके साथ पंजाब में रहेगी।