26 जनवरी हिंसा में आरोपी दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम घोषित

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान की दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब दिल्ली पुलिस ने दीप समेत कई अन्य आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। हिंसा में संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है।
बता दें कि इससे पहले दीप सिद्धू दो बार सोशल मीडिया के जरिये सफाई दे चुका है। लेकिन तमाम इंटेलिजेंस और पुलिसकर्मी उस तक नहीं पहुंच सके हैं। लक्खा सिधाना भी फेसबुक लाइव हो चुका है। दीप सिद्धू ने कहा था कि वो किसान संगठनों के नेताओं की पोल खोल देंगे, उसने कोई गुनाह नहीं किया है। तिरंगे का अपमान नहीं किया, बल्कि लाल किले पर धार्मिक झंडा और किसानों का झंडा लगाया, ताकि अपनी बात को सरकार तक पहुंचा सकें।
26 की हिंसा और लाल किले मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले से जुड़ी जनहित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर चढ़कर धार्मिक झंडा भी फहराया था।  मामले से जुड़ीं 27 जनवरी को दो याचिकाएं दाखिल की गईं थीं।
हरियाणा में किसान महापंचायत आज
जींद के कंडेला गांव में आज होने वाली भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की महापंचायत में अगली रणनीति बनाने का काम करेगी। यदि भीड़ उम्मीद से अधिक आई तो आंदोलन की रूपरेखा मंच से ही सुनाई जाएगी। नहीं तो आंदोलन की रणनीति के बारे में बाद में लोगों को बताया जाएगा।