23 शहरों से चलने वाली ट्रेनें 9 मई से रहेंगी रद्द

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। 16 राज्यों में संक्रमण की दर 20 फीसदी से ज्यादा है, जिनमें से 10 राज्य ऐसे हैं, जहां पर संक्रमण दर 25 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है। टीकाकरण के बावजूद संक्रणम का फैलना बेहद चिंता का सबब बना हुआ है। अब रेलवे ने संक्रमण के फैलाव और यात्रियों की कमी को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत 23 प्रमुख शहरों से चलने वाली 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द करने का फैसला किया है।इन ट्रेनों में 8 जोड़ी शताब्दी, 2 जोड़ी जनशताब्दी, 2 दुरंतो, 2 राजधानी और एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल हैं।

दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ जाने वाली शताब्दी, दिल्ली से चेन्नई और बिलासपुर जाने वाली राजधानी और जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों से आने वाली शताब्दी शामिल हैं। ये ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। फिलहाल कोई तारीख तय नहीं है।

9 मई से रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं। इसी तरह नई 10 मई से दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी।