स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में जल रिसाब

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ३००० करोड़ की लागत वाली दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ”स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” से इसके निर्माण के बाद की पहली ही बारिश में पानी रिसने लगा है। सरदार वल्लभभाई पटेल की यह प्रतिमा बेस सहित १८२ मीटर ऊंची है।

यह प्रतिमा गुजरात के केवड़िया में बनी है। अधिकारियों के मुताबिक प्रतिमा के हृदय के पास से पानी का रिसाव हो रहा है। उनके मुताबिक प्रतिमा के कुछ हिस्सों में रिसाव की समस्या है और इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। व्यूइंग गैलरी का डिजाइन ही ऐसा है कि इसमें बरसात का पानी आए। इसे बंद करने पर यहां से विहंगम दृश्य देखना संभव नहीं हो पाएगा। उनके मुताबिक यहां कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं है।

पानी रिसाब की समस्या व्यूइंग गैलरी वाले हिस्से में है। यहां करीब २०० लोग एक बार में इलाके का विहंगम दृश्य देख सकते हैं। गौरतलब है कि ”स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” के रखरखाव का जिम्मा लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) कंपनी के पास है।

अधिकारियों के मुताबिक प्रतिमा में पानी रिसाब की समस्या के हल की कोशिश की जा रही है।