साईं भक्तों का शिरडी पहुंचना हुआ आसान

10 शहरों से स्पाइस जेट फ्लाइट सर्विस शुरू

मुंबई : साईं बाबा के भक्तों के लिए एक खुशखबरी। दूरदराज के इलाकों से आने वाले साईं भक्तों को शिर्डी पहुंचने के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं गुजारना पड़ेगा। स्पाइसजेट ने देश के 10 शहरों से शिरडी के लिए  20 फ्लाइट सर्विसेज शुरू कर दी है। स्पाइसजेट की यह सर्विस 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। मुंबई, दिल्ली, भोपाल, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरू आदि शहरों में शुरुआत के बाद  चेन्नई से शिरडी के लिए फ्लाइट सर्विस 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

वैसे तो अक्टूबर 2017 में ही, भारत के प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद द्वारा शिरडी एयरपोर्ट के उद्घाटन बाद , एयर एलायंस कंपनी ने हैदराबाद और मुंबई से फ्लाइट शुरू कर दी थी। बाद में स्पाइसजेट ने भी दिल्ली- शिरडी फ्लाइट सर्विस शुरू की और अब देश के 10 अन्य शहरों से भी फालइट सर्विसेज को जोड़ दिया है।

आने वाले दिनों में शिरडी एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होते ही एयरलाइन सर्विसेज सुविधाएं बढ़ जाएगी ।इसके पहले श्रद्धालुओं को मुंबई या पुणे उतर कर सड़क के जरिए शिर्डी पहुंचना पड़ता था जिसमें उनके 4 से 5 घंटे निकल जाते थे।