समर खेलों के लिए भारतीय दल अबू धाबी में

समर विश्व दिव्यांग खेलों के लिए 282 सदस्यीय भारतीय दल आज अबू धाबी पहुंच गया। इस दल में चंडीगढ़ के छह खिलाड़ी हैं। इन छह खिलाडिय़ों के अलावा इनमें चंडीगढ़ के तीन प्रशिक्षक भी शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों में हार्दिक पाहवा (बास्केटबाल), हार्दिक अग्रवाल (रोलर स्केटिंग), जतिन कश्यप(एथलेटिक्स),रु पिंदर सिंह(जूडो), मणि सिंह (साइक्लिंग) और नैंसी आनंद (एथलेटिक्स) शामिल है। इनके साथ राकेश कुमार (जुडो), प्रदीप डोगरा (एथलेटिक्स) और शीतल नेगी कोच के रूप में गए है।
अबू धाबी में ये मुकाबले 14 से 21 तक आयोजित किए जाएगे।