समझौता एक्सप्रेस भी बंद की पाकिस्तान ने

भारतीय उच्चायुक्त वापस भेजने, एयर स्पेस के बाद फ़िल्में भी बंद

भारतीय उच्चायुक्त को देश से बाहर करने के फरमान के बाद पाकिस्तान ने गुरूवार को समझौता एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया। अपने देश में भारतीय फिल्मों को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया। पाकिस्तान ने यह सारे फैसले भारत सरकार के धारा ३७० को ख़त्म करने और जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को ख़त्म करने के फैसले के बाद किया है।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बुधवार को नैशनल सेक्युरिटी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की थी।

नैशनल असेंबली में भी इमरान खान ने ”कश्मीरी भाइयों” के  समर्थन का ऐलान किया और भारत के साथ डिप्लोमैटिक रिश्ते कम करने की भी बात कही जिसके बाद ही यह तमाम घटनाएं घटी हैं।

इस बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवन ने इस बात का ऐलान किया कि भारतीय फिल्मों को अब पाकिस्तान के सिनेमाघर में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल ३७० को कमजोर करने और ३५-ए को हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

याद रहे इससे पहले पाकिस्तान सरकार की तरफ समझौता एक्सप्रेस को रोकने का ऐलान किया गया है। वहीं पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध घटाते हुए व्यापारिक संबंध निलंबित करने का भी ऐलान किया है।