लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली की कोरोना से मृत्यु

कोरोना वायरस से पीड़ित पंजाब के लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली की मृत्यु हो गयी है। शनिवार को उन्होंने एसपीएस अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे गंभीर रूप से बीमार होने के बाद वेंटिलेटर पर थे।

जानकारी के मुताबिक लुधियाना उत्तर के एसीपी अनिल कोहली (५२) का एसपीएस अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। शनिवार को उनका देहांत हो गया। उनके पहले एक पटवारी की भी पंजाब में कोरोना के चलते मृत्यु हो गयी थी।

कोहली मूल रूप से खन्‍ना के रहने वाले थे। लुधियाना में पिछले दो दिन में कोराेना से दो लोगों की मौत हो गयी है। अब तक पुंजाब में कोरोना के कारण १६ लोगों की जान गयी है जबकि संक्रमित लोगों के मामले २२५ से ज्यादा हो गए हैं।

पंजाब पुलिस कोहली की मौत से सकते में है। कहा जा रहा है कि उनकी प्लाज्‍मा थैरेपी की तैयारी भी चल रही थी लेकिन उस से पहले ही उनका निधन हो गया। अभी तक पंजाब में एक भी ऐसा इलाज (प्लाज्‍मा थैरेपी) फिलहाल नहीं हुआ है।

अनिल कोहली के संपर्क में आए तीन लोगों के भी कोविड-१९ टेस्ट किए गए थे। इनमें एसीपी की पत्‍नी, उनका चालाक और उनके अधीन एक सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।