मणिमहेश यात्रा पर तीन की मौत

पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान रविवार को तीन श्रद्धालओं की मौत हो गयी। हिमाचल के चम्बा जिला मुख्यालय पर देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक राधाअष्टमी के शाही न्हौण पर तीन यात्रियों की मौत हो गई है जिनमें एक बच्ची भी है।

तहलका की जानकारी के मुताबिक बिहार से आए गणेश यादव की हड़सर नामक जगह पर अचानक

तबीयत बिगड़ गयी। गणेश यादव को इसके तुरंत बाद भरमौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चंबा के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने चम्बा पहुँचाने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। गणेश यादव अपने परिवार सहित मणिमहेश के पवित्र जल में डुबकी लगाने आए थे।

गणेश के अलावा चम्बा की सीमा से चम्बा की सीमा से लगते जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से अपने परिवार सहित आई एक तीन वर्षीय बच्ची की सुंदरासी के पास अचानक तबीयत बिगड़ गयी।

बच्ची को अचानक खून की उल्टी हुई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा चम्बा जिले के ही भरमौर घाटी के घरेड़ इलाके के विक्रमजीत सिंह की मणिमहेश यात्रा के दौरान आधे रास्ते में शिव घराट के पास अचानक हृदयगति रूकने से मौत हो गई।

प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दस दस हजार फौरी राहत के रूप में प्रदान किए हैं।