नारायणा की फैक्टरी जलकर ख़ाक

आर्चीज सहित बड़े ब्रांड के ग्रीटिंग कार्ड छापते हैं यहां

तीन दिन में आग की लगातार तीसरी घटना ने राजधानी के बाशिंदों को दहला दिया है। गुरूवार को नारायणा में एक फैक्टरी ख़ाक हो गयी।  इससे पहले ायक होटल में आग से १७ लोगों की मौत हो गयी थी जबकि  बुधवार को पश्चिम पुरी  दर्जनों झुग्गियों में आग लग गयी थी।

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में आज को एक कर्मिशियल बिल्डिंग में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की २३  गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा। इस घटना में किसी के हताहत होने की तो कोइ खबर नहीं है लेकिन आग से फैक्टरी पूरी तरह जल गयी।

अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह सवा सात बजे लगी जिसके बाद आग बुझाने वाली २३ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

आग पेपर कार्ड फैक्ट्री में लगी । इस फैक्ट्री में ग्रीटिंग कार्ड बनाए जाते थे, जिनमें आर्चीज जैसे बड़े ब्रैंड के कार्ड भी शामिल हैं। आग पर काबू पाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां भेजी गई। अब तक किसी कैजुल्टी की खबर नहीं मिली है।