‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ का पेगासस पर बड़ा खुलासा, राहुल ने मोदी सरकार को घेरा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले पेगासस जासूसी का भूत फिर उभर आया है। इस बार दुनिया भर में मशहूर अमेरिका के अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि इजराइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत-इजरायल के बीच 2017 में हुए करीब दो अरब डॉलर के हथियार और  खुफिया उपकरण सौदे के केंद्र बिंदु थे। इस रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला किया है।

यह रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जबरदस्त निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा – ‘मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं और जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था। उन्होंने फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है। ये देशद्रोह है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।’

राहुल गांधी के अलावा कई कांग्रेस नेताओं और विपक्ष के नेताओं ने मोदी सरकार पर इस मामले को लेकट हमला किया है। अमेरिका के डेली अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के इस खुलासे के बाद देश में पेगासस को लेकर फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

पहले जब आरोप लगे थे तो सामने आया था कि पेगासस को देशों में पत्रकारों, मानवाधिकार रक्षकों, नेताओं और अन्य लोगों की जासूसी करने के लिए कुछ सरकारों ने कथित रूप से एनएसओ समूह के पेगासस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल  किया था। इसके बाद भारत में भी मोदी सरकार पर लोगों की गोपनीयता में ताक-झाँक करने के आरोप लगे थे और इसपर चिंताएं जताई गयी थीं।

अब नए खुलासे के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करके कहा – ‘मोदी सरकार ने भारत के दुश्मनों की तरह काम क्यों किया और भारतीय नागरिकों के खिलाफ युद्ध के हथियार का इस्तेमाल क्यों किया? पेगासस का इस्तेमाल कर अवैध जासूसी करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय मिले।’

शिवसेना सी राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट – ‘एक स्पाइवेयर का इस्तेमाल रक्षा उद्देश्यों के लिए नहीं बल्कि विपक्ष और पत्रकारों की जासूसी करने के लिए किया जाता है। भाजपा है तो मुमकिन है, देश को बिग बॉस का शो बना डाला है।’