केजरीवाल की पंजाब के शहरों के लिए 10 गारंटी, बिजली-पानी 24 घंटे

तहलका ब्यूरो
विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के शहरवासियों के लिए शनिवार को विकास के कामों से जुड़ी  10 गारंटी दीं। इनमें 24 घंटे बिजली और पानी देने का वादा भी शामिल है।

केजरीवाल, जिनके साथ पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान भी थे, ने जलंधर में शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में 10 गारंटी को लेकर बताया कि इनमें शहरों की साफ सफाई,  सीवर गार्बेज डिस्पोजल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज,  घर बैठे सरकार से जुड़े काम दिल्ली की तर्ज पंजाब में भी शुरू करवाने, शहरी  कॉलोनियों की मार्केट में तारों के जंजाल हटाने के लिए अलग बजट, शहरों के  अस्पतालों को अच्छा करेंगे और हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे जहाँ मुफ्त इलाज होगा।

केजरीवाल ने कहा – ‘शहरों के सरकारी स्कूल इतने अच्छे करेंगे कि महंगी फीस देकर बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने की जरूरत नहीं होगी और साथ ही 24 घण्टे बिजली का इंतजाम होगा, 24 घण्टे पीने के पानी का इंतजाम किया जाएगा और व्यापारियों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे, दिल्ली में जैसे सीटीवीवी नेटवर्क है, पंजाब में भी चप्पे चप्पे पर कैमरे लगाएंगे और मार्केटस को विकसित करके, टूटी सड़कें, नालियां गलिया ठीक की जाएंगी।’

पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने इस मौके पर कहा – ‘दिल्ली में  शहरों में जो विकास केजरीवाल साहब ने करवाया है और जिस तरह पानी ,स्ट्रीट लाइट, सीवर की समस्यायों को सुधारा है, वही पंजाब में भी किया जाएगा। सिर्फ आप ही ऐसा कर  सकती है क्योंकि उसका एजेंडा के विकास का है।’