घाटी में ४ आतंकी ढेर

अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में बढ़ती आतंकी वारदातों के बीच सुरक्षा बलों ने कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह एक मुठभेड़ में ४ आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों को यह बड़ी कामयाबी मिली।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पूरी तरह घेर लिया। आतंकियों को सरेंडर करने को कहा गया लेकिन जब उनकी तरफ से गोलियां चलने लगीं तो सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का उड़ा दिया।
इस मुठभेड़ में शुरू में दो आतंकवादी मारे गए थे हालांकि जब आपरेशन ख़त्म होने के बाद के बाद सैन्य बल उनके तबाह हुए ठिकाने पर पहुंचे तो पाया कि वाहन चार आतंकियों के शव पड़े हैं। अब यह आपरेशन ख़त्म हो गया है। मुठभेड़ स्थल से बड़ी  मात्रा में गोला-बारूद और हथियार मिले हैं।
बताया गया है कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शौकत अहमद, सुहैल युसूफ, रफी हसन और आजाद अहमद के रूप में हुई है और यह सभी कश्मीर के रहने वाले थे और जाकिर मूसा के आतंकी संगठन अंसार गजवतुल हिंद से जुड़े थे।