गांधी को हटाने के चक्कर में खुद ही ‘हट’ गई निधि चौधरी!

मुंबई म्युनिसीपल कारपोरेशन की ज्ऑइंट कमिश्नर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर करेंसी से हटाने संबंधित ट्वीट के चलते खुद ही ‘हटना’ पड़ गया।

IAS आफिसर निधि चौधरी तबादला BMC से मंत्रालय के वाटर सप्लाई और सैनिटेशन डिपार्टमेंट ने कर दिया गया।
निधि अपने ट्वीट में लिखा था कि महात्मा गांधी की 150 वी जयंती को मनाने के पीछे क्या उम्मीद हो सकती है। यह सही वक्त है कि देश की करेंसी से उनकी तस्वीर हटाई जाए और उनके स्टेटस को भी दुनिया से हटाया जाना चाहिए। आब हमें एक सच्ची श्रद्धांजलि देने की जरूरत है…. धन्यवाद गोडसे 30.01.1948।

हालांकि 17 मई को लिखें अपने ट्वीट पर बढ़ते विवाद के चलते उन्होंने अपनी सफाई भी दी थी ।विवादित ट्वीट के चलते निधि चौधरी कांग्रेस एनसीपी के निशाने पर आ गईं। एनसीपी चीफ़ शरद पवार, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रेसिडेंट अशोक चव्हाण व अपोजीशन के कई लीडर्स ने निधि के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर भी निधि के खिलाफ कार्यवाही की मांग बढ़ती जा रही थी जिसे देखते हुए सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। इसी सिलसिले में उन्हें शो कॉज नोटिस भी दी गई थी।