कोरोना फंड में जाएगा सांसदों का ३० फीसदी वेतन, अध्यादेश जारी

देश के सभी संसद सदस्यों का ३० फीसदी वेतन कोरोना फंड में देने का फैसला किया गया है। इसके लिए सरकार ने अध्यादेश जारी किया है। पीएम मोदी की दो दिन पहले ही कांग्रेस सहित देश के सभी प्रमुख दलों के अध्यक्षों से बात हुई थी, जिसमें संभवता यह सहमती बनी थी।

सांसदों के वेतन काटने का फैसला एक अध्यादेश के माध्यम से किया गया है। इसमें कहा गया है कि एक साल तक यह पैसा उनके वेतन से काटा जाएगा। उनके वेतन का ३० फीसदी काटा जाएगा। यह नियम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों से लेकर सभी सांसदों पर लागू होगा।

इस बीच सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्यों को कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी उपकरण आदि के लिए आज ३००० करोड़ रूपये दिए हैं। सरकार ने कहा है कि देश में युवाओं पर भी कोरोना का ख़तरा है इसलिए सभी आयु वर्ग के लोगों को एहितियात बरतने की जरूरत है। यह भी सलाह दी गयी है कि घर पर बने मास्क का प्रयोग करें।

देश में कोरोना से अब तक १०९ लोगों की मौत हुई है, जबकि २९२ लोग इस रोग से स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं। दुनिया भर में कोरोना से अब तक ७०,३२० लोगों की मौत  २,७१,७२१ स्वस्थ हो गए हैं।