कश्मीर में २ आतंकी ढेर, एक की तलाश

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में मुठभेड़ में सोमवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ अभी जारी है क्योंकि एक और आतंकवादी के वहां छिपे होने की आशंका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ अभी चल रही है और सुरक्षा बलों और तीसरे आतंकी के बीच फायरिंग जारी है। सोमवार सुबह बडगाम जिले के चारी शरीफ के जिनपंचाल इलाके में मुठभेड़ चल रही है। ५३ राष्ट्रीय राइफल्स, बडगाम पुलिस और सीआरपीएफ तीनों मिलकर ऑपरेशन चला रहे हैं।

बताया गया है कि इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आतंकी चारों ओर से घेर लिए गए हैं। कहा गया है कि चंद  स्थानीय लोगों की तरफ से सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने के बाद उन्हें आपरेशन में दिक्कत आई।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में साल २०१८ में सुरक्षा बलों के हाथों अब तक २५७ आतंकवादी मारे गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या बीते चार साल में सर्वाधिक है। साल २०१७ में २१३, २०१६ में १५० और २०१५  में १०८ आतंकवादी मारे गए थे। आतंकरोधी अभियानों में ३१ अगस्त तक कुल १४२ आतंकवादी मारे गए। बाकी बाद के चार महीनों में मौत के घाट उतारे गए।