आरबीआई ने रेपो रेट में की बढ़ौतरी; 4.9 की जगह अब 5.4 फीसदी हुआ

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को नीतिगत ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का फैसला किया है। इस फैसले के बाद अब रेपो रेट 4.9 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी हो गया है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा – ‘हम उच्च मुद्रास्फीति की समस्या से गुजर रहे हैं और वित्तीय बाजार भी अस्थिर रहे हैं। वैश्विक और घरेलू परिदृश्यों को देखते हुए मौद्रिक नीति समिति ने बेंचमार्क रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है।’

आरबीआई ने पिछली लगातार चौथी बार नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब नए फैसले के बाद रेपो रेट की दर बढ़कर 5.4 फीसदी हो गयी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि उच्च मुद्रास्फीति और वैश्विक और घरेलू परिदृश्य के चलते बेंचमार्क रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।