अब टीएमसी सांसदों के साथ यूपी पुलिस की बदसलूकी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धक्का मारकर ज़मीन पर गिरा देने के एक दिन बाद आज ममता बनर्जी की टीएमसी के सदस्यों की बारी थी। यूपी पुलिस ने टीएमसी की सांसद प्रतिमा मोंडल और डेरेक ओ ब्रायन के साथ शुक्रवार को धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए। महिला सांसद ने आरोप लगाया है कियूपी पुलिस के पुरुष कर्मियों ने उन्हें छुआ।

प्रतिमा मोंडल ने कहा – ‘हमें ममता बनर्जी ने कथित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भेजा है ताकि हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकें। हालांकि हमने अपना परिचय दिया, हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया और पुलिस ने धक्का दिया।   यदि वे एक महिला सांसद का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो आम लोगों की स्थिति की कल्पना करें।’

उधर टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने कहा – ‘हम पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई। जब हमने जोर दिया, तो महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज को खींचा और हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया। वह नीचे गिर गईं। पुरुष पुलिस अधिकारियों ने उन्हें छुआ। यह शर्मनाक है।’

हाथरस की घटना देश भर में चर्चा का विषय बन गयी है और आधी रात को पीड़िता को जलाने की घटना ने देश की जनता में गुस्सा भर दिया है। हाथरस की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर विरोधी भी योगी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं और सीएम से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि गाँव के सभी लोगों के मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और छोटे से गांव में 250  पुलिस वाले नाकाबंदी किये हुए हैं।

जिले के डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो पीड़िता के परिवार को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कल हाथरस आते हुए रोक लिया गया।  बदसलूकी की गयी और यूपी पुलिस के एक कर्मी ने राहुल को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। राहुल गांधी को इससे हाथ में चोट लगी है।

आज फिर राहुल गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला और पूछा कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है।

उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है – ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा और विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।”

उधर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा – ‘भारत के प्रधानमंत्री चुनाव से पहले दलितों के पैर धोते हैं। जिस उत्तर प्रदेश से चुनकर वो सदन में गए हैं जब उसी उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत होती है, उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है, तब प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते, प्रधानमंत्री जी आप कब तक चुप रहेंगे? आपको जवाब देना पड़ेगा।’