सेना प्रमुख जनरल बाजवा का परिवार बीते छह साल में बना अरबपति- रिपोर्ट

अगले कुछ ही दिनों में रिटायर होने जा रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के परिवार को लेकर एक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनरल बाजवा का परिवार मात्र छह साल में अरबपति बन गया हैं।

पाकिस्तान में सेना सबसे शक्तिशाली है और इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान में सेना में भारी भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजवा की रिटायरमेंट से पहले उनके परिवार की संपत्ति में बीते छह सालों में भारी बढ़ोतरी हुई है।

पाकिस्तान पत्रकार अहमद नूरानी ‘फैक्ट फोकस’ के लिए यह खोजी रिपोर्ट तैयार की है नूरानी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि किस प्रकार बाजवा के करीबी और परिवार के सदस्यों ने कुछ ही वर्षों में एक नया कारोबार शुरू किया और पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में फार्म हाउस के मालिक बने और विदेशी संपत्ति खरीदी।

इस रिपोर्ट में बहुत से आंकड़े पेश किए गए हैं। साथ ही बाजवा की पत्नी आयशा अमजद, उनकी बहू महनूर साबिर और परिवार के अन्य करीबी सदस्यों की संपत्ति का जिक्र है।