सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के गवर्नर से किए तीखे सवाल कहा- आखिर आप इन्हें (बिलों) लेकर तीन साल से क्या कर रहे थे?
विधानसभा से पारित विधेयकों को लटकाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान तमिलनाडु के गवर्नर को तीखे शब्दों में कहा कि ये बिल 2020 से पेंडिंग हैं। आखिर आप इन्हें लेकर तीन साल से क्या कर रहे थे?
सुनवाई करते हुए बेंच ने कहा कि, “असेंबली ने बिलों को फिर से पारित कर दिया है और गवर्नर के पास भेजा है अब देखते हैं कि गवर्नर क्या करते हैं।” इस मामले में अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट में केरल और पंजाब के मसले पर भी सुनवाई हुई और कोर्ट ने कहा कि क्या गवर्नर विधानसभा को बिल वापस भेजे बिना उसे रोक कर रख सकता है। यह टिप्पणी अदालत की गवर्नर आरएन रवि की ओर से 10 विधेयकों को वापस सरकार के पास भेजने के बाद आई है।
गवर्नर आरएन रवि ने जिन 10 विधेयकों को वापस लौटाया है उनमें से 2 को पूर्व की एआईएडीएमके सरकार के दौर में मंजूर किया गया था। गवर्नर की ओर से लौटने के बाद विधानसभा ने शनिवार को स्पेशल सेशन बुलाया था। इस सत्र में सभी 10 विधेयकों को फिर से पारित किया गाय और गवर्नर को वापस मंजूरी के लिए भेजा गया है।