शिरका, शरबत और रोज वाटर कोड नेम से तीन राज्यों को दहलाने वाले थे आईएसआईएस आतंकी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल पर अदालत मे दाखिल चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे किए है। एनआईए ने 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है यह सभी आतंकी काफी पढ़े-लिखे और नामी कंपनियों में काम करने वाले हैं।
इन आरोपियों ने बम बनाने वाले मैटेरियल का कोड नेम शिरका, शरबत और रोज वाटर दिया हुआ था। एनआईए ने इनकी पूरी योजना का खुलासा कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट में किया है।
बता दें इन आतंकियों ने बम बनाने वाले मैटेरियल- सल्फ्यूरिक एसिड एच2एसओ4, एसीटोन और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का नाम शिरका, रोज वाटर और शरबत दिया हुआ था। जिससे की कोई भी न समझ सकें।