उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता मापी गयी है। फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के उत्तर-पूर्वोत्तर में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसका समय सुबह 1.12 बजे था और इसकी गहराई जमीन से 82 किलोमीटर नीचे थी।