रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने, शाह सचिव, धूमल आईपीएल के चेयरमैन

साल 1983 में भारत को विश्व कप जिताने वाली टीम के सदस्य रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी (रोजर बिन्नी) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बन गए हैं। मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

बिन्नी का परिवार मूलता स्कॉटलैंड का था, हालांकि, पहले से भारत में रह रहे परिवार में बिन्नी का जन्म, भारत में ही हुआ। इसके साथ ही बीसीसीआई की नई टीम का चयन हो गया है।

बीसीसीआई के जो अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए हैं, उनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को सचिव, महाराष्ट्र भाजपा के नेता आशीष शेलार को कोषाध्यक्ष, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष और देवजीत सैकिया को संयुक्त सचिव शामिल चुना गया है।