यूपी में यूपीएससी अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिसवालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपीएससी अभ्यार्थी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है जो कि लखनऊ में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आशीष ने सुसाइड नेट में तीन पुलिस अधिकारियों पर उत्पीड़न करने और उन्हें एक मामले में झूठे फंसाने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने कहा कि, “उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें आरोप लगाया कि तीन पुलिसकर्मियों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था और उसे झूठे मामले में फंसाया गया, जिससे बाद अब उसके पास जीवन लीला समाप्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।”