मैं सभी मामलों का कानूनी रूप से सामना करूंगा- उदयनिधि स्टालिन

उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन धर्म पर उनके दिए हुए बयान पर राजनीतिक गरमा गई है। उदयनिधि ने कहा था कि, “इसे समाज में असमानता और विभाजन को बढ़ावा देने के लिए दोषी ठहराया था और इसकी तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से की थी। जिसके बाद से वो भाजपा के निशाने पर आ गए।” तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टानिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “पीएम मोदी और उनके सहयोगी मणिपुर हिंसा, भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि हम किसी भी धर्म के शत्रु नहीं हैं इसी के साथ ही उन्होंने धर्म वाले बयान पर कहा कि मैं सभी मामलों का कानूनी रूप से सामना करूंगा।”