पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा (84) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया है। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
पंडितजी के परिजनों ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे दिल का दौरा पड़ा। वह ठीक थे और अगले सप्ताह भोपाल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। उनका नियमित डायलिसिस होता था फिर भी वह लगातार काम करते रहते थे।
पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर बड़ी शख्सियतों ने शोक जताया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान शामिल हैं।